30+Valentine day Shayri in Hindi:वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में

(30+Valentine day Shayri in Hindi:वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में) वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पहले अमेरिका और इंग्लैंड में मनाया जाता था। लेकिन धीरे-धीरे अब यह लगभग पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है। वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 14 फरवरी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब, ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट आदि देकर अपने प्यार का इजहार करने का चलन है। युवाओं में वैलेंटाइन डे मनाने का खास उत्साह होता है। इस दिन को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है|

30+ Valentine Day Shayri in Hindi

Source: Pinterest

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है|

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है देखा है जबसे तुम्हें ये सनम सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।

आज मैं ये इज़हार करता हूँ जान भी तुझपर निसार करता हूँ बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ”

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का आँखों में नींद है, मगर सोना नहीं चाहते।

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी। कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की, सिर्फ तुम्हे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने, तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने, दुनिया आपको ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में आपको छुपाया है मैंने।

ये जरुरी नहीं की बोल देने से ही प्यार होता है, आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए फिर देखना की आपको हर वक़्त हमारा ही दीदार होता है।

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, मेरे दिल की हर खुशी हो तुम, मेरे होठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम….

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी ।

एक अदा आपकी दिल चुराने की, एक अदा आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद सा, और एक जिद हमारी चाँद को पाने की ।

Also Read This: Chocolate Day Quotes And Images

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी, हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही, मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझपे किसीका हक नही ।

करनी है खुदा से एक गुजारिश, तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले, हर जनम में साथी हो तुम जैसा या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले ।’

Valentine Day Par 2 Line Shayri

“ख्याल ही नहीं आता किसी और का जबसे तुम्हें अपने ख़यालों में बसाया है मैंने..!!

“तुम्हारे द्वारा मुझे अब सताया जाना तुम्हें हद से ज्यादा चाहने का परिणाम ही तो है..!!

जिंदगी में एक दुसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता हैं…।।

दिन तो काट लेते हैं जिंदगी की भाग दौड़ में मगर रातें बड़ी मुश्किल से कटती हैं तेरी यादों के साथ..!!

सुझादो कोई रास्ता जिससे सब पहले जैसा हो जाये मुझसे अब मेरी हालत देखी नहीं जाती..!!

Leave a Comment